Ranchi: Raghubar Das: यह सनातन धर्म की सहिष्णुता ही है कि इसके खिलाफ बयान देकर भी देश में ऐसे लोग सर उठाकर चल रहे हैं। तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण सम्पूर्ण विपक्ष हिंदू धर्म के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहा है।
घमंडिया गठबंधन का सच!
मोहब्बत की दुकान की आड़ में कांग्रेस और राहुल गांधी ‘सनातन धर्म के अंत’ की बात करने वाली डीएमके का साथ दे रहे हैं।
क्या घमंडिया गठबंधन ‘सनातन धर्म’ को खत्म करना चाहता है? pic.twitter.com/raSarbTcUF
— BJP (@BJP4India) September 3, 2023
राहुल गांधी जी चुनावी हिंदू हैं: Raghubar Das
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी भी सनातन धर्म के प्रति अपनी नफरत जगजाहिर कर चुके। राहुल गांधी जी चुनावी हिंदू हैं, इसलिए सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने पर भी उनका खून नहीं खौलता है।
सनातन धर्म नहीं, जीवन पद्धति है। मुगलों और अंग्रेजों का सैकड़ों वर्ष का क्रूर गुलामीवाला शासनकाल जिसे समाप्त नहीं कर सका, उसका विदेशी धर्म के प्रचारक क्या ही बिगड़ पाएंगे?
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police