
Jharkhand की युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए राज्य सरकार और एचसीएल टेक के बीच ‘टेक बी’ (Tech Bee) कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
MoU का उद्देश्य @hcltech द्वारा हमारे राज्य के स्कूलों में जाकर प्रोग्राम की जानकारी दी जाएगी। स्टूडेंट्स अगर इनके कोर्स में सफल होते हैं तो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे प्रोग्राम संचालित करने वाली अन्य कम्पनियाँ भी आएँ, सरकार उनको मदद करेगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/VeIEKBqegh pic.twitter.com/mB7pjJrpPt
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 18, 2025
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में इस एमओयू को अंतिम रूप दिया गया।
यह कार्यक्रम राज्य के उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो 12वीं पास करने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। ‘टेक बी’ कार्यक्रम के तहत न केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि युवाओं को जॉब और उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
Jharkhand Government: मुख्यमंत्री का संदेश: “प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस सही मार्गदर्शन ज़रूरी”
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि, “राज्य के बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो बस सही रास्ता दिखाने की। हमारी सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है ताकि युवा तकनीकी रूप से दक्ष बनें और उन्हें गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिल सके।”
उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी या संस्था राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और जॉब के साथ जोड़ने की पहल करती है, तो राज्य सरकार उसे पूरा सहयोग देगी।
Jharkhand Gov MoU with HCL: ‘टेक बी’ से करियर और शिक्षा दोनों को मिलेगा आधार
मुख्यमंत्री ने ‘टेक बी’ कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए “स्कूली शिक्षा के बाद निश्चित भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर” बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को 12वीं के बाद ही प्रशिक्षित कर रोजगार और उच्च शिक्षा से जोड़ने में सक्षम है। इस पहल से छात्र न केवल आईटी सेक्टर में अपने लिए करियर बना सकेंगे, बल्कि उच्च शिक्षा के सपने को भी पूरा कर सकेंगे।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारियाँ विद्यार्थियों तक आसानी से पहुंचें ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका लाभ उठा सकें।
‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ का भी किया ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधाएं दूर करने के लिए छात्रों को बिना गारंटी के ₹15 लाख तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। इस योजना के तहत छात्र इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत अन्य उच्च पाठ्यक्रमों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Jharkhand News: मौजूद रहे कई गणमान्य अधिकारी
इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्री शशि रंजन, और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
राज्य सरकार का यह कदम झारखंड के युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में एक नया द्वार खोलता है। ‘टेक बी’ कार्यक्रम और ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ जैसे प्रयासों से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य की युवा पीढ़ी के करियर निर्माण और उज्जवल भविष्य को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है।