TrendingCrimeHeadlinesNational

Raja Raghuvanshi Murder में बड़ा अपडेटः सोनम को 112 बार फोन करने वाला निकला मुख्य साजिशकर्ता

डेस्कः इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में सोनम को 25 दिन के अंदर 112 बार कॉल करने वाला का नाम सामने आ गया है। पुलिस सूत्रों ने तीसरे किरदार की पहचान कर ली है।
चौकाने वाली जानकारी ये निकल कर आई है कि संजय वर्मा जिसने सोनम को 112 बार कॉल की थी वो राज कुशवाहा ही निकला।
Raja Raghuvanshi Murder के आरोपी कैमरे में दिखें, मेघालय में ट्रैकिंग के दौरान कैमरा देखकर छुपा लिया था चेहरा
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड में संजय वर्मा का नाम आने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया था। इससे सवाल उठने लगे थे कि इस मर्डर केस में यह संजय वर्मा नाम का कौन शख्स आ गया। बुधवार को केस में संजय वर्मा नाम के शख्स की एंट्री खूब चर्चा में रही। पुलिस भी इस बारे में छानबीन जारी रखे थी।
बुधवार रात को पुलिस सूत्रों ने बताया कि असल में राज ने ही संजय वर्मा नाम से एक फर्जी सिम ली थी। राज संजय वर्मा नाम से ली गई फर्जी सिम से सोनम से बातें किया करता था। राज जिस मोबाइल नंबर से वह सोनम से बातचीत जारी रखे था वह सिम फेक थी और उसे संजय वर्मा के नाम से लिया गया था। इस तरह सामने आया कि संजय वर्मा असल में राज ही था।
बता दें कि Raja Raghuvanshi Murder की कड़ियां जोड़ने इंदौर आई मेघालय पुलिस ने बुधवार को सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के घर पहुंची और परिजनों के बयान लिए। सूत्रों ने बताया कि टीम ने इस बात की छानबीन की कि हत्या के पीछे कथित लव ट्राइ एंगल के अलावा कोई और मकसद तो नहीं था? मेघालय पुलिस की टीम दो घंटे तक सोनम के मायके में रही।टीम राज कुशवाह के घर भी पहुंची और उसकी मां चुन्नी देवी से आधे घंटे तक सवाल जवाब किए। सूत्रों ने बताया कि मेघालय पुलिस ने सोनम और कुशवाह के परिजनों से पूछा कि दोनों के बीच कैसे रिश्ते रहे हैं। इसको लेकर कई सवाल पूछे गए। टीम ने यह भी जानना चाहा कि क्या राजा से सोनम की शादी के बाद उनके बर्ताव में कोई बदलाव आया था?
मेघालय पुलिस की टीम मंगलवार रात को राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर भी पहुंची थी और परिजनों के बयान लिए थे। उनसे पूछा था कि शादी के बाद सोनम उनके घर कितने दिन रही थी। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया जांच टीम ने उनसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। टीम में तीन अधिकारी थे जो उनके घर करीब आधे घंटे तक रहे और पूछताछ की।

यह भी पढ़े: महागठबंधन की सरकार बनी तो बनेगा पूर्व सैनिक आयोग: Tejashwi Yadav का ऐलान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button