
रांची, 19 जून 2025 — UNICEF : विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूनिसेफ द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में सिकल सेल से प्रभावित युवाओं से सीधा संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर @UNICEFIndia की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सिकल सेल से प्रभावित युवक-युवतियों के साथ संवाद किया। @IrfanAnsariMLA #SickleCellAwarenessDay pic.twitter.com/ySX93AEif6
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 19, 2025
उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सिकल सेल जैसी आनुवांशिक बीमारी पर नियंत्रण और उन्मूलन के लिए समर्पित और व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है।
UNICEF : सिकल सेल नियंत्रण के लिए सरकार की प्रमुख पहलें:
- प्रारंभिक जांच व स्क्रीनिंग पर जोर – बच्चों के जन्म के साथ ही सिकल सेल की स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य
- हेल्थ प्रोफाइलिंग – राज्य के नागरिकों का हेल्थ प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है ताकि बीमारियों की पहचान कर समुचित इलाज सुनिश्चित हो
- दवा, इलाज और रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश – मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को इलाज में कोई परेशानी न हो
- हेल्थ काउंसलर्स की भूमिका पर बल – आनुवांशिक बीमारियों की पहचान व काउंसलिंग के लिए काउंसलर्स को उचित ट्रेनिंग व संसाधन देने का आश्वासन
- हौसला अफजाई का संदेश – सीएम ने मरीजों से कहा कि वे हतोत्साहित न हों, बल्कि साहस व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें
UNICEF : मुख्यमंत्री ने युवाओं की सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री ने सिकल सेल से प्रभावित सुश्री आतिया कौशर, स्नेहा तिर्की, सान्या परवीन, विमला कुमारी और श्री अब्दुल हकीम अंसारी से उनके इलाज, शिक्षा और जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुना।
एक युवती द्वारा बार-बार कक्षाएं छोड़ने और परीक्षाएं मिस होने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे का समाधान सुनिश्चित करेगी और सिकल सेल से प्रभावित छात्रों के लिए शैक्षणिक सहूलियतों पर विचार किया जाएगा।
UNICEF के सहयोग से हो रहा कार्य
मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सिकल सेल पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के साझा प्रयासों से राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार हो रहा है।
मुख्यमंत्री का संदेश:
“हमारा प्रयास आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन देना है। सिकल सेल से लड़ने के लिए सरकार, संस्थाएं और समाज सबको मिलकर कदम उठाने होंगे।”
— हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
- डॉ इरफान अंसारी – स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड
- श्रीमती अलका तिवारी – मुख्य सचिव
- श्री अविनाश कुमार – मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
- डॉ अजय कुमार सिंह – अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग
- डॉ कनीनिका मित्र – प्रमुख, यूनिसेफ झारखंड
- डॉ विवेक सिंह – प्रमुख, AI हेल्थ, यूनिसेफ इंडिया
- सुश्री आस्था अलंग और श्रीमती शिवानी – संचार विशेषज्ञ, यूनिसेफ
- डॉ वनेश माथुर – हेल्थ ऑफिसर, यूनिसेफ
यह कार्यक्रम ना सिर्फ सिकल सेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने, बल्कि इससे जूझ रहे मरीजों को सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का भरोसा दिलाने वाला साबित हुआ।
यह भी पढ़े: महागठबंधन की सरकार बनी तो बनेगा पूर्व सैनिक आयोग: Tejashwi Yadav का ऐलान