इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर Arvind Kejriwal ने दी यह 10 गारंटी
1 वर्ष में 2 करोड़ नौकरियां और 200 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी
New Delhi: Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर 1 वर्ष में 2 करोड लोगों को नौकरियां एवं गरीब परिवारों को 200 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी देने की बात आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने की है.
हम देश को ये 10 गारंटी दे रहे हैं। ये गारंटी नए भारत का विज़न है जो युवा, महिला, अमीर, ग़रीब, किसान और व्यापारी हर किसी का जीवन बदल देंगी। ये केजरीवाल की गारंटी हैं और मैं गारंटी लेता हूँ कि इन सभी गारंटी को पूरा करके भारत की दिशा और दशा बदलेंगे। pic.twitter.com/OIKI3bYanO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 12, 2024
उन्होंने कहा कि यदि गारंटी की बात है तो मैं देश को 10 गारंटी देना चाहता हूं. अरविंद केजरीवाल ने इस गारंटी को भारत का विजन नाम दिया है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि देश में अभी गारंटीयों का दौर चल रहा है लोग मोदी की गारंटी पर चर्चा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के वोटरों को अब यह तय करना है कि वह मोदी की गारंटी पर विश्वास करें या केजरीवाल की गारंटी पर.
फेल होती रही है नरेंद्र मोदी की गारंटी: Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मोदी की गारंटी फेल होती रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पूर्व हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, वर्ष 2022 में किस आए दुगना करने, 15 अगस्त 2022 तक साबरमती एवं मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन, 2022 में 24 घंटे बिजली देने एवं 100 स्मार्ट सिटी और 15 लख रुपए की गारंटी देशवासियों को दी थी. परंतु कोई भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हो सकी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं नरेंद्र मोदी से 75 वर्ष पूरे होने पर उनके ही बयान नियम के अंतर्गत रिटायर होने की बात कही तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसके लिए मना किया परंतु नरेंद्र मोदी जी ने कुछ भी नहीं कहा. अभी या तो वे रिटायर हो जाएंगे या फिर कहेंगे कि मैंने वह नियम आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को किनारे लगाने के लिए बनाया था.
Arvind Kejriwal ने की इन 10 गारंटी की बात
- देश के हर गांव वह हर मोहल्ले में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन का इंतजाम किया जाएगा.
- पूरे देश में 24 घंटे नि बाद बिजली एवं गरीबों को 20 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी देंगे.
- चीन द्वारा कब्जा की भारत की जमीन छुड़वाने के लिए सेवा को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी.
- देश के हर जिले में वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्लीनिक बनाकर फ्री इलाज दिया जाएगा.
- अग्निवीर योजना बंद कर के सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा.
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.
- स्वामीनाथन आयोग के अनुसार ही सभी फसलों पर एसपी निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दम दिया जाएगा.
- बेरोजगारी खत्म करने के लिए अगले एक साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे.
- भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे, भाजपा की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे.
- जीएसटी का आतंक समाप्त किया जाएगा, जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा.