Ranchi: CM Champai Soren से आज झारखंड मंत्रालय में अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रेसलर विकास कच्छप ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री @ChampaiSoren से आज सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी विकास कच्छप ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जैसे खिलाड़ियों पर पूरे राज्य को गर्व है। pic.twitter.com/ijm4lvZKlO
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 28, 2024
CM Champai Soren ने अपनी ओर से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए रेसलर विकास कच्छप को उनकी इस उपलब्धि के लिए अपनी ओर से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को रेसलर विकास कच्छप ने जोर्डन में आयोजित हुए अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने से लेकर कांस्य पदक जीतने तक की यात्रा एवं अनुभव से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन करते रहें। आप जैसे खिलाड़ियों पर राज्यवासियों को गर्व है।
मालूम हो कि रेसलर विकास कच्छप झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी में रहकर प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रेसलर विकास कच्छप राज्य के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीता है।
इस अवसर पर मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, रेसलर विकास कच्छप की माता श्रीमती सुखमनी तिर्की सहित उनके अन्य परिजन उपस्थित थे।