Ranchi: Babulal Marandi ने कहा कि राज्य के युवा,बेरोजगार इस सरकार की नीति और नीयत को समझ चुके हैं। 5लाख प्रतिवर्ष नियुक्ति,बेरोजगारी भत्ता का झांसा देकर सत्ता में आई राज्य सरकार ने बार बार युवाओं को ठगा है।
युवाओं की पुकार,
गद्दी छोड़ो ठगबंधन सरकार। pic.twitter.com/IWdaivHJeN— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 27, 2024
युवाओं के आक्रोश दबाकर को उन्हें गुमराह करना चाहती है: Babulal Marandi
ये वही सरकार है जिसने अपने पहले पार्ट में नियुक्ति वर्ष की घोषणा करके युवाओं को निराश किया है। कहा कि जेएसएससी द्वारा जारी चुनावी परीक्षा कैलेंडर में दो-तीन माह बाद की संभावित परीक्षा तिथि घोषित करना चंपाई सोरेन सरकार की एक सोची समझी साजिश है। ये भ्रष्ट-निकम्मी सरकार विधानसभा चुनाव तक युवाओं के आक्रोश दबाकर को उन्हें गुमराह करना चाहती है।
जेएमएम कांग्रेस सरकार की इस चुनावी परीक्षा कैलेंडर के झांसे में नहीं आएं: Babulal Marandi
कहा कि यदि सरकार की नियत साफ़ होती तो जेएसएससी , सीजीएल की परीक्षा 15 दिनों के अंदर सम्पन्न करा ली जाती।
कहा कि सबको याद है छात्रों के विरोध के बावजूद जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए सरकार ने मात्र 14 दिनों का ही समय दिया था।कहा कि झारखंड सरकार के अधीन दो आयोगों द्वारा जानबूझकर कभी जल्दीबाजी, तो कभी विलंब करना इनके सुनियोजित साजिश को दर्शाता है।
उन्होंने युवा साथियों से कहा कि जेएमएम कांग्रेस सरकार की इस चुनावी परीक्षा कैलेंडर के झांसे में नहीं आएं।
कहा यदि सरकार युवाओं को नौकरी देने के प्रति सजग है, तो हर हाल में जुलाई माह में जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा सम्पन्न करा नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करे। अन्यथा, युवाओं का कीमती समय बर्बाद कर उनके करियर के साथ खिलवाड़ करना बंद करे।