Rajya Karmi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत बोर्ड, निगम, यूनिवर्सिटी के नोडल पदाधिकारियों की कार्यशाला

Ranchi: Rajya Karmi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार के बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक कार्यशाला-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आईपीएच, नामकुम में किया गया ।

इस कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने की प्रक्रिया और पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक, झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी श्री अबु इमरान ने कहा कि यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसमें ऑफलाइन की गुंजाइश नहीं है।

Rajya Karmi Swasthya Bima Yojana: पंजीकरण की प्रक्रिया व अनुपालन की विस्तृत जानकारी

अंशु कुमार, वरिष्ठ परामर्शी, डाटा एनालिस्ट, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी ने इस दौरान बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें शामिल होने के लिए संबंधित बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष योजना से जुड़ने हेतु सहमति पत्र उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डेटाबेस विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। संस्थानों के वास्तविक कर्मियों की संख्या के विरुद्ध एकमुश्त राशि जसास को उपलब्ध करवानी होगी।

इसके बाद संबंधित पोर्टल संबंधित संस्थान के आवेदन के लिए सक्रिय हो जाएगा। संबंधित विभागाध्यक्ष के द्वारा आवेदक के ऑनलाइन आवेदन के सत्यापन के बाद संबंधित डाटा जसास के पास भेजी जाएगी।

टाटा AIG, JAP-IT और JSAS के अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान श्री विवेक कुमार नायक, वरिष्ठ परामर्शी ने कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में पंजीकरण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने डीडीओ या एचओडी के स्तर पर आवेदनों के अनुमोदन और स्वीकृति के बाद की जाने वाली सारी प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में टाटा एआईजी के चीफ मैनेजर श्री मुकेश पराशर और जैप आईटी के सीईओ श्री राजकुमार के साथ जेएसएएस के सारे पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Rohit Sharma लेना चाहते थे MS धोनी जैसा विदाई, BCCI ने नहीं दी इजाजत — टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास

Exit mobile version