Gaya: तिब्बती धर्मगुरु Dalai Lama की सुरक्षा में बिहार के गया में तैनात दो महिला सिपाही (Bihar Police) को सस्पेंड किया गया है. ड्यूटी के दौरान दोनों ही महाबोधि मंदिर में वर्दी पहनकर रेल बना रही थीं.
Two Bihar Police female constables deployed in Dalai Lama security suspended for making reels in Mahabodhi Temple – दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही सस्पेंड, महाबोधि मंदिर में वर्दी में बनाई थी रील्स, बिहार न्यूज https://t.co/FtL4zwnqki
— Raj (@Raj182720238824) December 19, 2023
Bihar Police: एसएसपी और डीएम ने इस केस में जांच के लिए एक टीम भी गठित की थी
एसएसपी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात एक्शन लिया है. एसएसपी और डीएम ने इस केस में जांच के लिए एक टीम भी गठित की थी. ज्ञात हो की महाबोधि मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है.
धर्मगुरु Dalai Lama अभी जिले के बोधगया के प्रवास पर हैं. इसके चलते महाबोधि मंदिर एवं अन्य प्रमुख स्थलों की कड़ी सुरक्षा की गई है और बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्सज की महिला बटालियन सासाराम में तैनात दो महिला सिपाहियों की महाबोधि मंदिर में ड्यूटी लगाई गई है वही ड्यूटी के चलते वर्दी में सिपाहियों ने रेल बनाई तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी.
महाबोधि मंदिर परिसर स्थल है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसके साथ ही यह एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. देश तथा दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु तथा बौद्ध भिक्षु यहां दर्शन के लिए आते हैं और हाल ही में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी बोधगया प्रवास आए हुए हैं.
Bihar Police: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई
इसी के चलते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी वर्दी में रेल बना रही है और महाबोधि मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दिख रही है. रील वायरल होने के पश्चात पुलिस प्रशासन हरकत में आया और डीएम त्याग राजन एसएम एवं एसएसपी नए शनिवार को बोधगया सीडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की और इस मामले की जांच के आदेश दिए.
इस जांच में सामने आया कि दोनों महिला कांस्टेबल ने महाबोधि मंदिर परिसर में अपनी ड्यूटी के चलते रेल बनाई तथा उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. उन्होंने जिस अकाउंट से रियल शेयर की उसे पर 2026 पोस्ट 306 फॉलोअर्स इसके पश्चात दोनों महिला कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.एसएसपी भारती का कहना है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Bihar Police: जुलाई 2013 में सीरियल बम धमाके हुए थे
ज्ञात हो कि बोधगया की महाबोधि मंदिर परिसर में जुलाई 2013 में सीरियल बम धमाके हुए थे इसमें म्यांमार के दो बौद्ध भिक्षु सहित पांच लोग घायल भी हुए थे इसके पश्चात से मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक है. बौद्ध भिक्षु, वैध पास वाले श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी ही मोबाइल फोन को परिसर के अंदर ले जा सकते हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका मोबाइल इस्तेमाल किया जा सके.
बीते दिनों एक बहुत तीर्थ यात्री ने मंदिर परिसर के अंदर फेसबुक लाइव किया था पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसका पास रद्द कर दिया था और उसके खिलाफ फिर भी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव