Ranchi: सोमवार को Jharkhand Vidhan Sabha में विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसी हंगामा के चलते 2023-24 के लिए 8111.75 करोड रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया गया.
झारखंड: विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा, तीन भाजपा विधायकों भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने शीतकालीन सत्र से किया निलंबित;#Jharkhand #JharkhandAssembly #BJPMLASuspended @ShahiPratap pic.twitter.com/1vJM2Mgosx
— Navpravah (@navpravahlive) December 19, 2023
पूर्वाह्न लगभग 11:00 बजे जैसे ही सदन की कार्रवाई आरंभ हुई भाजपा के विधायक राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आसन के पास आ गए.
Jharkhand Vidhan Sabha: धीरज साहू केस पर हुआ हंगामा
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिंरची नारायण के नेतृत्व में विपक्ष ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े परिसरों से असंख्य नकदी की बरामदगी तथा सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के संबंध पर बहस करने की मांग की. विपक्ष के नेता अमर बावरी का कहना है कि इस असंख्य नकदी बरामदगी, ईडी का समन तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश का ज्वलंत मुद्दा है.
Jharkhand Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भड़के अमर बाउरी
अमर बाउरी का कहना है कि सीएम के पद तथा गोपनीयता की शपथ ली है. उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के संबंध का सम्मान करना चाहिए मुख्यमंत्री एजेंसी के छह सामान के बावजूद भी भाग रहे हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए? इस पर हम सदन में बहस करना चाहते हैं. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसका जवाब देते हुए कहां की साहू झारखंड विधानसभा के सदस्य नहीं है.
उन्होंने बताया कि धीरज साहू राज्यसभा सदस्य हैं यह राज्य का मामला नहीं है जहां तक एड के समान का प्रश्न है कम जांच एजेंसी को जवाब दे रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha: हंगामा के चलते हुआ अनुपूरक बजट पेश
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो का कहना है कि सदन में उन मुद्दों पर बहस नहीं होनी चाहिए जो प्रदेश विधानसभा से जुड़े नहीं है. रविंद्र नाथ महतो ने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया परंतु उन्होंने उनकी बात को अनदेखा कर विरोध जारी रखा. जिसकी वजह से अध्यक्ष को सदन की कार्रवाई दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्रवाई दोपहर 12:30 बजे फिर से आरंभ की गई. किसी हंगामा के चलते वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2023-24 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया.
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव