Jharkhand के युवाओं ने रंग भरा, राष्ट्रीय युवा दिवस पर चमकाया अपना हुनर!

Ranchi: आज ऑड्रे हाउस, राँची में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में Jharkhand के 75 युवाओं ने अपनी प्रतिभा और शौक को प्रदर्शित करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया।

इस उत्कृष्ट कार्यक्रम की शुरुआत उप निदेशक श्री मनीष कुमार, अवर सचिव श्री राजेश तिवारी, और खेलकूद निदेशालय के विशिष्ट अतिथि निदेशक श्री सुशांत गौरव के हाथों दीप जलाकर हुई।

Jharkhand

Jharkhand News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं:

Jharkhand

Jharkhand Sports: समापन समारोह:

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मनीष कुमार उप निदेशक, खेल, श्री राजकिशोर खाखा, उप निदेशक, साझा, श्री राजेश तिवारी, अवर सचिव, खेल, श्री ब्रजेश कुमार, राज्य एन०एस०एस० पदाधिकारी, झारखण्ड, श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, राँची, श्री एस०पी० सिंह, उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड, प्रो० डॉ० कमल बोस, रामकृष्ण मिशन आश्रम के श्री एस०एन० झा, निर्णायकगण तथा खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के कर्मियों एवं एन०एस०एस० स्वयंसेवकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

 

 

 

यह भी पढ़े: PM Modi 13 जनवरी को बिहार से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं

Exit mobile version