Ranchi: आज ऑड्रे हाउस, राँची में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में Jharkhand के 75 युवाओं ने अपनी प्रतिभा और शौक को प्रदर्शित करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस उत्कृष्ट कार्यक्रम की शुरुआत उप निदेशक श्री मनीष कुमार, अवर सचिव श्री राजेश तिवारी, और खेलकूद निदेशालय के विशिष्ट अतिथि निदेशक श्री सुशांत गौरव के हाथों दीप जलाकर हुई।
Jharkhand News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं:
- पेंटिंग में शानदार प्रदर्शन: सरस्वती सुंडी (कोल्हान) ने पेंटिंग कैटेगरी में पहली जगह हासिल की, जबकि दूसरी जगह पर विकास महतो (संथाल परगना) और तीसरी जगह पर कोमल भारती (उत्तरी छोटानागपुर) ने दमदार प्रदर्शन किया।
- उत्कृष्ट निबंध लेखन: पार्वती हेस्सा (कोल्हान) ने निबंध लेखन में पहला स्थान हासिल किया, जबकि मयूर माला (हजारीबाग) और आस्था कुमारी (राँची) ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
- क्विज में शानदार उपस्थिति: शिव शंकर दयाल (पलामू) ने क्विज प्रतियोगिता में अपनी जानकारी से सभी को पीछे छोड़ा, जबकि सोनम कुमारी (राँची) और मो० तालीब (संथाल परगना) ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
- युवा संसद में बेहतरीन प्रस्तुति: नुपूर माला (हजारीबाग) ने युवा संसद में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रणव राम तिवारी (राँची) और आयशा फातिमा (राँची) ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
- भाषण में शानदार प्रदर्शन: अंजली मिश्रा (राँची)
Jharkhand Sports: समापन समारोह:
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मनीष कुमार उप निदेशक, खेल, श्री राजकिशोर खाखा, उप निदेशक, साझा, श्री राजेश तिवारी, अवर सचिव, खेल, श्री ब्रजेश कुमार, राज्य एन०एस०एस० पदाधिकारी, झारखण्ड, श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, राँची, श्री एस०पी० सिंह, उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, झारखण्ड, प्रो० डॉ० कमल बोस, रामकृष्ण मिशन आश्रम के श्री एस०एन० झा, निर्णायकगण तथा खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के कर्मियों एवं एन०एस०एस० स्वयंसेवकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।