Ranchi: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने राजधानी रांची सहित प्रदेश के विविध क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है.
जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाया जाये: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से अपील की है कि फ़ैलती बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिये वे अपने स्तर से पहल कर प्रभावित लोगों को इससे राहत दिलायें. श्री तिर्की ने विशेष रूप से रांची के उपायुक्त, सिविल सर्जन और रांची के नगर निगम प्रशासक से कहा है कि जिस प्रकार से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियाँ पूरे राजधानी फ़ैल रही है और सभी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है उसे देखते हुए यह बहुत आवश्यक है कि इसे नियंत्रित करने के लिये जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाया जाये.
प्लेटलेट्स का स्टॉक घटने का भी समाचार प्रकाशित हुआ जो गंभीर चिन्ता का सबब है: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में न केवल राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची अथवा रांची सदर अस्पताल में बल्कि निजी स्तर पर भी अनेक अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में बहुत अधिक उछाल आया है. इसके अलावा अनेक लोग अपने घर पर रहकर ही अपनी चिकित्सा करवा रहे हैं. इस बीच अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त और प्लेटलेट्स का स्टॉक घटने का भी समाचार प्रकाशित हुआ जो गंभीर चिन्ता का सबब है.
श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि रांची में डेंगू-चिकनगुनिया बहुत ही तेजी से फैल रहा है और अनेक लोगों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.
आम लोगों को डेंगू-चिकनगुनिया का खामियाजा न भुगतना पड़े: Bandhu Tirkey
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में सभी सम्बंधित अधिकारियों और लोगों को अविलम्ब प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है जिससे डेंगू-चिकनगुनिया को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिये भी कदम उठाना जरूरी है ताकि आम लोगों को डेंगू-चिकनगुनिया का खामियाजा न भुगतना पड़े.
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police