Ranchi: आज रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे पैरा सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ियों को मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए वॉलीबॉल दिया गया।
Ranchi News: खिलाड़ियों की दयनीय स्थिति बहुत अच्छी नहीं है
सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा ओलंपिक कमिटी से मान्यता प्राप्त कर पारा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा विगत चार वर्षो से प्रत्येक रविवार को प्रैक्टिस करते हैंl इन खिलाड़ियों की दयनीय स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इनमें खेलने का काबिलियत है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
Ranchi News: 18 खिलाड़ियों के लिए वॉलीबॉल की देकर उन्हें सम्मानित और मदद किया गया
यह सभी खिलाडी झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं इनका उज्जवल भविष्य हो और यह अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें इसको ध्यान में रखकर समर्पण शाखा हमेशा इन खिलाड़ियों का मदद करती आई है इसी वजह से इन्होंने हमसे 18 खिलाड़ियों के लिए वॉलीबॉल की देकर उन्हें सम्मानित और मदद किया गया ।
Ranchi News: मारवाड़ी युवा मंच महिलाओं ने खिलाड़ियों को मदद करने का निर्णय लिया
मुकेश कंचन ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने मेडल लाया है मुकेश ने बताया इन सभी खिलाड़ियों को वे तैयार कर रहे हैं कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए उन्होंने समर्पण शाखा की बहनों से उन्हें खेल सामग्री देने के लिए अनुरोध किया था । मारवाड़ी युवा मंच महिलाओं ने खिलाड़ियों को मदद करने का निर्णय लिया और खेल सामग्री दिया । इस मौके पर मुकेश कंचन जी ने समर्पण शाखा का धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मंच की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भाला , मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, झारखंड प्रांतीय युवा विकास एवं खेलकूद संयोजक युवा विकास अग्रवाल जी , मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पड़िया जी , प्रांतीय संयोजक रक्तदान प्रभारी युवा पिंकेश खंडेलवाल जी अध्यक्ष स्वेता भाला , संस्थापक सुमिता लाठ , खेलकूद प्रभारी पुजा तोड़ी सौम्या समोता शुभा अग्रवाल रितु पोद्दार , शुभा अग्रवाल , निकिता जलन , रेखा रायेका , रोजी खंडेलवाल, कोमल पोद्दार,की अहम भूमिका रही ।
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police