
Ranchi: झारखंड बजट सत्र के 13वें दिन विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला।
पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर के सामने पेपर पर लिखा अपना प्रश्न फाड़कर फेंक दिया और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
Jharkhand Vidhansabha: स्पीकर से असहमति पर विधायक ने फेंका पेपर
प्रश्नकाल के दौरान विधायक मेहता अपना सवाल पढ़ रहे थे, लेकिन बीच में कुछ सेकंड के लिए रुक गए। इस पर स्पीकर ने कहा कि उनका प्रश्न दर्ज कर लिया गया है। जब विधायक को अपनी पूरी बात रखने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने नाराज होकर कहा, “जब पढ़ने का समय ही नहीं मिलता तो 12 बजे से यहां बैठने का क्या फायदा?”
Jharkhand Vidhansabha: गुस्से में विधायक का आक्रामक रुख
स्पीकर के जवाब से नाराज होकर विधायक ने कड़ा विरोध जताया। जब स्पीकर ने तंज कसते हुए कहा कि यदि और आरोप लगाने हैं तो लगा दें, तो गुस्साए विधायक ने अपने प्रश्न का कागज फाड़ दिया और जोर से बोले, “नहीं पढ़ेंगे।” इस पर सदन के अन्य सदस्यों ने उन्हें शांत करने और प्रश्न पढ़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
विपक्ष का बयान
इस घटना पर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “थोड़ी गलती हो गई है।” वहीं, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायक के इस आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका व्यवहार अनुचित था। इस घटना के बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
यह भी पढ़े: Jharkhand: एटीएस के तत्कालीन DSP प्रदीप कुमार सस्पेंड, विवाहिता से देर रात बातचीत का आरोप