Patna: बिहार के शिक्षा मंत्री Chandra Shekhar ने रामचरितमानस को लेकर फिर एक बार विवादित बयान दिया है.
#WATCH | Controversy on #SanatanaDharma continues. After Udhayanidhi Stalin, Bihar Education Minister Chandrashekhar Yadav has given a controversial statement on Ramcharitmanas and compared it to deadly Potassium Cyanide on #HindiDiwas.
BJP hit back and said Nitish Kumar is… pic.twitter.com/8aeqIFCZGM
— DD News (@DDNewslive) September 15, 2023
जब तक इसमें पोटेशियम साइनाइड रहेगा तब तक मैं इसका विरोध करूंगा: Chandra Shekhar
गुरुवार को एक कार्यक्रम के चलते शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड उनका कहना है कि जब तक इसमें पोटेशियम साइनाइड रहेगा तब तक मैं इसका विरोध करूंगा. असल में हिंदी दिवस के मौके पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने रामचरितमानस पर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है.
रामचरितमानस के अरण्यकांड की चौपाई पूजही विप्र सकल गुण हीना, शुद्ध नाम पुजहू वेद प्रवीणा को लेकर कहां कि, यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है?
Chandra Shekhar- मेरे गले की कीमत क्या होगी?
इसी दौरान उन्होंने बताया कि पिछली बार रामचरितमानस के सुंदरकांड के दोहे पर बयान देने के पश्चात उन पर जीभ काटने के लिए 10 करोड रुपए की बोली भी लगाई गई थी. ऐसे में जनता बताएं कि मेरे गले की कीमत क्या होगी? शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का कहना है कि जब तक गोदान के पत्र की जातियां बदलेगी तब तक विरोध चलता रहेगा. डॉ राम मनोहर लोहिया तथा नागार्जुन ने भी इन चीजों का विरोध किया था.
Chandra Shekhar के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधा
एकलव्य का अंगूठा काटा गया और आप लोग जगदेव प्रसाद को गोली मारने की वजह को गूगल करके पढ़िए तो ज्ञात होगा कि मैं किन चीजों का विरोध कर रहा हूं. वहीं शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधते हुए बताया कि वह धर्म तथा शिक्षा के नाम पर लगातार विवादित बयान देते आए हैं. रामचरितमानस पर उन्होंने इससे पूर्व भी आपत्तिजनक बयान दिया था यह बहुत ही गलत तथा धर्म के विरुद्ध है.
Chandra Shekhar शिक्षा विभाग में अपने अलग अलग कार्यों के लिए भी चर्चा में रहते हैं
ज्ञात हो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं तथा बीते दिनों उन्होंने रामचरितमानस तथा सनातन धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी के साथ चंद्रशेखर शिक्षा विभाग में अपने अलग अलग कार्यों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के मध्य चिट्ठी वाली लड़ाई की भी काफी चर्चा हुई थी.
यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया