HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

Rajesh Thakur जी ने ईसाई धर्म गुरु बिशप फेलिक्स टोप्पो से मिलकर उन्हें एवं सभी ईसाई धर्मावलंबियों को क्रिसमस की बधाई दी

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष Rajesh Thakur जी ने ईसाई धर्म गुरु बिशप फेलिक्स टोप्पो से मिलकर उन्हें एवं सभी ईसाई धर्मावलंबियों को क्रिसमस की बधाई दी।

ईसा मसीह का यह संदेश आज के समय में भी काफी सार्थक है: Rajesh Thakur

इस अवसर पर श्री ठाकुर जी ने कहा कि ईसा मसीह ने मानव जाति के बीच आपसी प्रेम एवं सद्भाव का संदेश दिया। ईसा मसीह का यह संदेश आज के समय में भी काफी सार्थक है। राजेश ठाकुर जी ने नफरत एवं धर्म के आधार पर समाज को बांटने की राजनीति पर अपनी चिंता भी व्यक्त की और कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए आपसी प्रेम और भाईचारा से बड़ा कोई मंत्र नहीं हो सकता।

राष्ट्र के विकास में हर एक व्यक्ति एवं समाज की भागीदारी के महत्व को समझती है: Rajesh Thakur

कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों एवं मूल्यों पर आधारित सदैव राष्ट्र के विकास में हर एक व्यक्ति एवं समाज की भागीदारी के महत्व को समझती है। बिशप टोप्पो ने भी इस अवसर पर मानवता के कल्याण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए तथा सर्वधर्म सम्भाव की विचारधारा को सामने रखते हुए बेहतर समाज के निर्माण के लिए ईश्वर से विशेष दुआ एवं प्रार्थना की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई।

इस अवसर पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव अमुल्य नीरज खलखो एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने भी अपनी उपस्थिति के साथ क्रिसमस की बधाई दी

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी आदिवासी,दलित,पिछड़ों का करती है अपमान: Aditya Sahu

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button