
Patna: Nitish Kumar: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है. इस घोषणा के तहत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना और विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर एवं भोजपुर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है.
बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों के नियुक्त प्रभारी माननीय मंत्री गण को ह्रदय से बधाई और बहुत बहुत शुभकामना ।
नन्द प्रसाद चौहान
Ex chairman district board siwan
प्रदेश मंत्री बीजेपी बिहार pic.twitter.com/eMiCVVDTyH— Nand Prasad Chauhaan(मोदी का परिवार) (@NandPrasad13) June 12, 2024
Nitish कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया और नालंदा जिलों का प्रभारी बनाया गया है जबकि मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली जिले का प्रभार सौंपा गया है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है और मंत्री सुमित कुमार को सारण जिले का प्रभार सौंपा गया है. नीतीश मिश्रा को अररिया और गया जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को नवादा, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा का प्रभार सौंपा गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को सीवान का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
नीतीश मिश्रा को अररिया और गया का प्रभारी मंत्री बनाया गया
मंत्री मंगल पांडेय को दरभंगा और बेगूसराय का प्रभार दिया गया है. नीरज कुमार सिंह को कटिहार, मंत्री अशोक चौधरी को सीतामढ़ी और जहानाबाद, लेशी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को सुपौल, मंत्री नीतीश मिश्रा को अररिया और गया का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त मंत्री नितिन नवीन को बक्सर और कैमूर का प्रभार दिया गया है जबकि मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल को सहरसा का प्रभार सौंपा गया है. मंत्री महेश्वर हजारी को खगड़िया, शीला कुमार को शेखपुरा और लखीसराय, सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, जनक राम को पश्चिमी चंपारण, हरी सहनी को अरवल, कृष्णनंदन पासवान को गोपालगंज, जयंत राज को रोहतास का प्रभार दिया गया है.
जमा खान को किशनगंज और शिवहर, रत्नेश सदा को जमुई, केदार प्रसाद गुप्ता को मुंगेर, सुदेश मेहता को बांका और संतोष कुमार सिंह को भागलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. नई नियुक्ति के साथ राजग ने राज्य में प्रशासनिक कार्यों की देखरेख और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का उद्देश्य रखा है.