Ranchi: Jharkhand: पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोत्तरी व सैलानियों को रोचक अनुभव प्रदान करने के लिए आज निदेशक पर्यटन तथा राइट्स लिमिटेड के वरीय महाप्रबंधक श्री विजय कुमार और वरीय पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने झारखण्ड में चार स्थानों [जोन्हा, हुंडरू, दशम और कौलेश्वरी ] पर एरियल पैसेंजर रोपवे निर्माण के व्यवहार्यता अध्ययन को लेकर कंपनी के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।
रोपवे निर्माण से Jharkhand में पर्यटन का स्तर तीव्र गति से विकास की ओर बढ़ेगा
इन चार स्थानों पे रोपवे की तकनीकी और पर्यावरणीय पहलुओं के सटीक मूल्यांकन हेतु इस परियोजना में व्यवहार्यता अध्ययन को सुनिश्चित किया जाएगा एवं व्यवहार्यता अध्ययन के उपरांत निर्माण कार्य हेतु निर्णय लिया जाएगा। झारखण्ड दर्शन को आने वाले असंख्य प्रकृति प्रेमियों एवं सैलानियों को यह रोपवे सैर सपाटे का एक सुखद अनुभव प्रदान करेगा। रोपवे निर्माण से झारखण्ड में पर्यटन का स्तर तीव्र गति से विकास की ओर बढ़ेगा।