मृतक बिरमा रजवार के परिजनों से मिल कर दिया आर्थिक सहायता
admin
Ranchi: आज माननीय विधायक डॉ Irfan Ansari नारायणपुर के डॉकीडीह पहुंचे। बता दें कि बीते दिन 32 वर्षीय बिरमा रजवार का धनबाद में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गया।परिवार अत्यंत ही गरीब था।
डॉकीडीह निवासी 32 वर्षीय युवक बिरमा रजवार की सड़क दुर्घटना में निधन होने की सूचना मिलने पर उनके परिवार से मिलने पहुंचा और ढांढस बंधाया।परिवार वालो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ सरकारी लाभ उनके चारों बच्चों को पढ़ाई की जिम्मेदारी भी मेरे द्वारा ली गई है। pic.twitter.com/8LZesDXhZh
वो अपने पीछे बूढ़े मां-बाप पत्नी और चार बच्चे को छोड़कर चला गया
परिवार में कमाने वाला वो एकमात्र व्यक्ति था। सूचना मिलते ही परिवार वालों से मिलने डॉ इरफान अंसारी गांव पहुंचे और सरकारी लाभ के साथ-साथ हरसंभव मदद देने का काम किया। साथ ही परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया।
आप लोग चिंता ना करें आपका विधायक आपके साथ है: Irfan Ansari
मौके पर विधायक जी काफी भावुक हो गये और कहां की आप लोग चिंता ना करें मैं चारों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज में आगे लाने का काम करूंगा। मैं दिन-रात गरीबों की सेवा में लगा रहता हूं और उनके हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं। आप लोग चिंता ना करें आपका विधायक आपके साथ है और हमेशा आपके लिए खड़ा रहेगा।