पूर्णिया में बढ़ी जदयू की टेंशन, चिराग पासवान के नेताओं ने Pappu Yadav को दिया अपना समर्थन

Pappu Yadav: पूर्णिया सीट पर चिराग पासवान के नेताओं ने बागी तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस के बागी सा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सपोर्ट में राजद के बाद चिराग पासवान की पार्टी के कई नेता उतर आए हैं।

दल से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना आरंभ कर चुके हैं। इस प्रकरण में लोजपा के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष भी पप्पू यादव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जातियों व जनजाति समुदाय द्वारा आयोजित बैठक में इन नेताओं का पूर्व सांसद पप्पू यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Pappu Yadav को इन नेताओं ने किया सपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह मुखिया मोहम्मद जहीरूद्दीन के पश्चात लोजपा दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश पासवान, उपाध्यक्ष रणजीत पासवान, पूर्व पार्षद विजय उंराव, विजेंद्र राम जिला महासचिव, गौतम पासवान, जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मनोरमा देवी, लोक का महिला प्रखंड अध्यक्ष बबीता देवी ने पप्पू यादव को सपोर्ट देने की घोषणा की।

इस बीच पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी नेता गरीबी खत्म करने की बात नहीं करते। कोई जात के नाम पर तो कोई धर्म के नाम पर तो कोई आरक्षण की बात करते हैं। इनका मकसद केवल एक ही है आपका वोट लेना।

आज तक किसी को लाभ मिला है। गरीबों को मूर्ख बनाकर वोट लेने वाले ऐसे सौदागरों को पहचान की जरूरत है। बता दे की एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पूर्णिया सीट से लड़ रहे हैं। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड की टेंशन बढ़ गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut

 

Exit mobile version