मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut

Mandi: बीफ को लेकर शुरू हुए विवाद पर हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी Kangana Ranaut का बयान आया है। कंगना रनौत ने कहा कि वह बीफ या किसी भी प्रकार का रेड मीट नहीं खाती है।

कांग्रेस नेता ने लगाया बीफ खाने का आरोप

कंगना ने उनको लेकर फैलाई जा रही बातों को अफवाह बताया है। दरअसल महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता विजय वडेटीवार ने कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कंगन को टिकट दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वह बीफ खाती है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान का जमकर विरोध किया था। इस बयान पर अब कंगना ने भी पलटवार किया है।

Kangana Ranaut का जवाब

कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा मैं बीफ या किसी भी तरह का लाल मांस नहीं खाती। यह बेहद निंदनीय है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के झूठ फैलाई जा रही है। मैं दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं। और उन्हें बढ़ावा भी देती है। इसी वजह से मेरी छवि धूमिल करने की या कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी। लोग अच्छे तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू हूं। कोई भी उन्हें मटका नहीं सकता। जय श्री राम।’

Kangana Ranaut ने क्या कहा था?

दरअसल कंगना ने 24 में 2019 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि ’20 या दूसरा कोई भी मांस खाने में कोई बुराई नहीं है. या धर्म के बारे में नहीं है! यह किसी से छिपा नहीं है कि 8 वर्ष पहले मैंने शाकाहार को अपनाकर एक योगी का रास्ता चुना था. मैं सिर्फ हिंदू धर्म में विश्वास नहीं करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा था कि इससे ठीक विपरीत मेरा भाई मांस खाता है।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut’s 2019 tweet

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

 

Exit mobile version