झारखंड: सरकार की सालगिरह पर Hemant Soren ने बांटे हजारों नियुक्ति पत्र, बोले- विपक्ष की साजिशों को हराकर दिया रोजगार

रांची: झारखंड की Hemant Soren सरकार ने आज (28 नवंबर) अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया है। इस ऐतिहासिक मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हजारों की संख्या में सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे।

8,792 युवाओं के सपने हुए पूरे

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें सबसे बड़ी संख्या शिक्षा विभाग की रही, जहाँ 8,291 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र मिले। इसके अलावा, नक्सली मुठभेड़ों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को भी अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। सीएम ने कहा कि आज भले ही नियुक्ति पत्र लगभग 10 हजार लोगों को मिल रहा है, लेकिन इसका सीधा लाभ उनके परिवारों को मिलाकर 50 हजार लोगों तक पहुंचेगा।

विपक्ष पर तीखा हमला: ‘युवाओं का रास्ता रोकने की रची गई साजिश’

संबोधन के दौरान सीएम सोरेन ने विपक्ष पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों ने युवाओं का भविष्य रोकने के लिए कदम-कदम पर अड़ंगे लगाए और कोर्ट-कचहरी के माध्यम से नियुक्तियों को बाधित करने की कोशिश की। सीएम ने कहा, “विपक्ष नियुक्ति प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े करता था और अफवाहें फैलाता था, लेकिन तमाम चुनौतियों और साजिशों को पार करते हुए हमने युवाओं को रोजगार देने का वादा निभाया।”

नारी शक्ति का परचम

मुख्यमंत्री ने गर्व से बताया कि नवनियुक्त सहायक आचार्यों में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि जेपीएससी के जरिए चुने गए अधिकारियों में 30 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि कई महिलाओं ने ‘मंईयां सम्मान योजना’ से मिली राशि का उपयोग कर अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पूरी की।

नवनियुक्त अफसरों से सीएम Hemant Soren की अपील

मुख्यमंत्री ने नए नियुक्त हुए पदाधिकारियों और शिक्षकों से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “आप जिस भी जिले में पोस्टिंग पाएं, वहां कम से कम एक युवा को अपने जैसा बनाने का प्रयास जरूर करें, ताकि वह भी पढ़-लिखकर आप जैसा अफसर या शिक्षक बन सके।”

विकास के नए आयाम

सीएम ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय, 10 डिग्री कॉलेज, 8 नर्सिंग कॉलेज और 6-6 मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनता को ‘अबुआ सरकार’ के एक साल पूरे होने पर बधाई दी और झारखंड को विकसित राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़े: हार के बाद कांग्रेस का महागठबंधन पर प्रहार, उम्मीदवारों ने RJD और तेजस्वी यादव को बताया जिम्मेदार

 

Exit mobile version