Kalpana Soren पहुंची गांडेय विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की…
admin
Giridih: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpana Soren सोमवार को गांडेय पहुंची और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
अपने बेटे और भाई हेमन्त जी के लिए राज्यवासियों का स्नेह और आशीर्वाद असीम है। राज्य में अलग-अलग जगह जब लोगों से मिलती हूं तो हेमन्त जी के प्रति उनका साथ एवं विश्वास और प्रगाढ़ दिखता है।
तानशाही ताकतों ने झारखण्डवासियों के बेटे और भाई को जेल में बंद नहीं किया है बल्कि लोगों के… pic.twitter.com/cNU56SED51
इस क्रम में वह पहले गांडेय के दासडीह पंचायत के मरगोडीह गांव में झारखंड आंदोलनकारी नेता रहे धनेश्वर मंडल के प्रतिमा पर फूल माला पहनकर श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें नमन किया।
इसके पश्चात जोराआम स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे बसंत पाठक की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इसके बाद मेदनीसारे पंचायत के खमबाटांड़ गांव स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के अगुवा नेता रहे गिरीश चंद्र किसको के समाधि स्थल के बगल मैदान में आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया।
समाज की बेहतरीन के लिए सकारात्मक पहल करने की बात: Kalpana Soren
और समाज के लोगों की हाल-चाल से अवगत होने को लेकर समाज के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था के आगुअघन मांझी, जोगमांझी, नायकी, गोडेट, कुडूम नायकी व परगनैत आदि समाज के अन्य कई महिला और पुरुषों से आपस में संताली भाषा में संवाद किया। एवं समाज की बेहतरीन के लिए सकारात्मक पहल करने की बात बोली।
इसके बाद गिरीश चंद्र किसको के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से श्रीमती कल्पना सोरेन का स्वागत किया। मौके पर पंचायत मुखिया दशरथ किसको, हीरालाल मुर्मू, जिला सचिव महाकाल सोरेन, जिला परिषद सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, आदि उपस्थित थे।