Ranchi: Jharkhand News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर कटघरे में खड़ा किया।
झारखंड में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार ने एक बार फिर से धोखा दिया है l
जेएसएससी ने परीक्षा आयोजन करने वाली एजेंसी की असमर्थता बताते हुए परीक्षा रद्द करने की सूचना जारी कर दी…
दरअसल यह असमर्थता हेमंत सोरेन की है, परीक्षा एजेंसी की नहीं l… pic.twitter.com/cEnTIXuo5u
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 12, 2023
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड कर्मचारी आयोग द्वारा आगामी 16एवम17दिसंबर को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को स्थगित किए जाने को हेमंत सरकार की असमर्थता बताया।
Jharkhand News: यह परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी की असमर्थता नही है: Babulal Marandi
कहा कि झारखंड में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार ने फिर एकबार धोखा दिया है। दरअसल यह सरकार युवाओं को नौकरी नही देना चाहती। हेमंत सरकार की न नीति साफ है न नीयत। इसके पूर्व भी राज्य सरकार ने रघुवर सरकार द्वारा निकाली गई वेकेंसी को पूरी तरह रद्द कर दिया था।
Jharkhand News: आज जो नियुक्तियां हो रही वह सब न्यायालय के आदेश के आलोक में हो रही
कहा कि मुख्यमंत्री जो कुछ नौकरी दे रहे वो रघुवर दास सरकार द्वारा ली गई परीक्षाओं की है जिसे उनकी सरकार ने न्यायालयों में उलझा दिया। आज जो नियुक्तियां हो रही वह सब न्यायालय के आदेश के आलोक में हो रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव में युवाओं से प्रतिवर्ष 5लाख नौकरी देने ,बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया,वोट लिया और फिर बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि अब झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजनीतिक बेरोजगार बनाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़े: Congress में शामिल होंगे सांसद दानिश अली? अजय राय का बड़ा बयान