Jharkhand के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन को शनिवार तड़के ब्रेन हेमरेज हो गया। वे फिलहाल दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर हैं और हालत नाजुक बनी हुई है। विशेष चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।
Official Bulletin by @HospitalsApollo Delhi on the health status of Honourable Minister @RamdassorenMLA ji. Please keep him in your prayers. @JmmJharkhand @HemantSorenJMM pic.twitter.com/d194G1Cwuu
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) August 2, 2025
Jharkhand News: सुबह 4:30 बजे हुआ ब्रेन स्ट्रोक
शनिवार सुबह 4:30 बजे जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास पर मंत्री को बाथरूम में चक्कर आकर गिरने के बाद परिवार को पता चला कि वे बोलने-चलने में असमर्थ हो गए हैं। तत्काल उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक (सीवीए/ब्रेन हेमरेज) की पुष्टि की और शीघ्र ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। सिटी स्कैन में बड़े हिस्से में रक्तस्राव और ब्लड क्लॉटिंग देखी गई।
Jharkhand News: दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती, एयरलिफ्ट की गई टीम
मंत्री को बेहतर इलाज के लिए रांची से आई एयर एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया। इस दौरान ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक पहुँचाया गया। उनके साथ बेटे सोमेश सोरेन और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत चिकित्सा दल दिल्ली गया।
Jharkhand News: अपोलो अस्पताल का बयान: हालत बेहद गंभीर
शनिवार शाम अपोलो अस्पताल ने बयान में कहा कि मंत्री रामदास सोरेन को लाइफ सपोर्ट (वेंटिलेटर) पर रखा गया है और मस्तिष्क के एक बड़े हिस्से को ब्रेन हेमरेज के कारण नुकसान पहुँचा है। विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
Jharkhand News: पहला इलाज वहीं से चल रहा था
परिवार के अनुसार, उन्हें पहले मेदांता हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी थी, लेकिन पहले से अपोलो में इलाज चलने के कारण वहीँ भर्ती कराया गया।
परिवार, सरकार और नेताओं की निगरानी
परिवार के अन्य सदस्य भी रांची से दिल्ली रवाना हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे खुद लगातार इलाज की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य विभाग एवं झामुमो पार्टी मंत्री की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। पार्टी और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
पहले से था ब्लड प्रेशर की शिकायत
मंत्री के निजी सचिव ने बताया कि रामदास सोरेन को पहले से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी और इसका इलाज जारी था। विशेषज्ञों ने भी अचानक बढ़े दबाव को ब्रेन हेमरेज का प्रमुख कारण बताया है।
अभी मंत्री की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। झारखंड सरकार, परिवार और समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी पर सियासी हलचल, क्या Nishant Kumar बनेंगे जेडीयू की नई उम्मीद?
