Ranchi: Jharkhand Congress: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि 18 दिसम्बर सोमवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक के दौरान संसद की सुरक्षा का मामला उठाये जाने के बाद जिस प्रकार से लोकसभा के 46 एवं राज्यसभा के 35 सदस्यों को निलंबित किया गया है वह लोकतंत्र के लिये ख़तरनाक है.
यदि 2024 में मोदी सरकार, भाजपा और संघ के राजनैतिक समीकरण बिगाड़ने की क्षमता I N D I A गठबंधन में नहीं होती,
तो आप जैसे चैनल रात-दिन हमारे गठबंधन को घेरने के लिए वाद-विवाद क्यों करवाते 🥴 pic.twitter.com/5aPIghwRjc
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 18, 2023
Jharkhand Congress: इस घटना को इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जायेगा
श्री तिर्की ने कहा कि अबतक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 92 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है और यह लोकतंत्र की मान्य परंपराओं पर आघात है जो चिन्ता की बात है. उन्होंने कहा इस घटना को इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जायेगा.
श्री तिर्की ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है और इसका सबसे अच्छा पक्ष भी यही है कि पक्ष और विपक्ष अपनी बातों को प्रमुखता के साथ उठाता है और तभी निर्णय लिया जाता है.
Jharkhand Congress: संसद की नवीनतम घटनायें, देश के प्रति भारतीय जनता पार्टी का विश्वासघात है
लेकिन 2014 में जब से श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार काम कर रही है तभी से सहिष्णुता, संवेदनशीलता और आपसी विचार विमर्श की प्रक्रिया ख़त्म हो रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. श्री तिर्की ने कहा कि संसद की नवीनतम घटनायें, देश के प्रति भारतीय जनता पार्टी का विश्वासघात है और इसे जनता अच्छी तरीके से देख रही है.
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव