Ranchi: पाकिस्तान के कराची से अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन सरगना Dawood Ibrahim की हत्या की खबर आ रही है.
‘Messiah of humanity, dear to every Pakistani, our beloved…’: Did PM Kakar confirm Dawood’s death? | #DawoodIbrahim #Pakistan #anwarulhaq https://t.co/b2HJPbPwBU
— IndiaTV English (@indiatv) December 18, 2023
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दिए रात को सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दिए रात को कराची के अस्पताल में एडमिट दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया. इसके साथ ही दाऊद इब्राहिम के करीब रिश्तेदार एवं पूर्व क्रिकेटर जावेद मियां दादा के साथ-साथ पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यही नहीं इसके साथ ही पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. वही दाऊद इब्राहिम की हत्या की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रक्षा मामलों के जानकारी ने बताया कि पाकिस्तान इस मामले में कभी सच नहीं बोलेगा बल्कि यदि इस प्रकार की कोई घटना हुई भी होगी तो वह साजिशन अपने किसी बड़े आतंकी की हत्या करवा कर इस केस को डाइवर्ट करेगा.
Dawood Ibrahim: किडनी की गंभीर बीमारी का हो रहा था इलाज
पाकिस्तान में मीडिया में लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम डॉन की कराची में शहर देकर हत्या करने की कोशिश की गई है. सूचना के मुताबिक कराची के मुमताज हॉस्पिटल में कुछ समय से माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहे थे. इसी के चलते शुक्रवार की शाम को अस्पताल के एक यूनिट में दाखिल रहते हुए डॉन को जहर देकर मार दिया गया.
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की हत्या की की खबर सोशल मीडिया के जरिए सब जगह फैल रही है.
Dawood Ibrahim: शहरों में ठप्प इंटरनेट सेवा की वजह अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत?
कराची की वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि दाऊद इब्राहिम के गरीबी रिश्तेदार एवं पूर्व क्रिकेटर जावेद मियां डैड को हाउस अरेस्ट करने की भी खबर पाकिस्तान में तेजी से फैल रही है. उनका कहना है की आधिकारिक तौर पर इस प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ना ही पाकिस्तान सरकार इस केस में किसी तरह की कोई पुष्टि कर सकता है तुरंत पाकिस्तान में कुछ तो ऐसा हुआ है जिसके चलते हैं एकाएक इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई.
आगे उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी, मीरपुर खास और लाहौर जैसे इलाकों में यूट्यूब फेसबुक एवं जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी बंद कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है और कुछ जगहों पर फ्रीक्वेंसी बहुत डाउन कर दी है. इसकी वजह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हत्या की खबर को माना जा रहा है.
अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की हत्या की बात कभी स्वीकार नहीं करेगा पाकिस्तान- रक्षा विशेषज्ञ
रक्षा मामू के विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि दाऊद इब्राहिम की हत्या की खबर पाकिस्तान में सच है तो भी पाकिस्तान इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. रिटायर्ड कैप्टन विजय चक्रधर का कहना है कि पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ी दुविधा की बात है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन की हत्या को कभी भी पाकिस्तान में स्वीकार नहीं कर सकता.
इसके पीछे उनका तर्क है कि पाकिस्तान में इस बात को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्वीकार ही नहीं किया कि दाऊद इब्राहिम को उसने शरण दी है और अगर यह खबर सच हुई के अंडरवर्ल्ड डॉन की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है तो पाकिस्तान उसको ना तो कभी स्वीकार आएगा और ना ही इसकी आधिकारिक पुष्टि करेगा.
आगे में बताते हैं कि यदि इस प्रकार की कोई बड़ी घटना हुई होगी तो निश्चित रूप से पाकिस्तान साजिश करके अपने ही किसी आतंकी की हत्या करवाइए और इस बड़ी घटना को डाइवर्ट कर दबाने की कोशिश भी करेगा.
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव