HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की

कम मतदान प्रतिशत के कारणों को तलाशने तथा आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश

रांची। Jharkhand: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने अपने कार्यालय स्थित सभागार में राज्य की 13 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों द्वारा चलाये जा रहे टर्न आउट इंप्लीमेंटेशन प्लान की समीक्षा की।

श्री के रवि कुमार ने बताया कि पिछ्ले चुनाव में झारखण्ड राज्य का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से थोड़ा कम था । इसे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर काम करना होगा।

Jharkhand News: ‘कोई मतदाता छूटे ना’ के लक्ष्य के साथ सभी अधिकारियों को समर्पित भाव से कार्य करना है

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव में राज्य के 9 शहरी एवं 42 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से कम था। ‘कोई मतदाता छूटे ना’ के लक्ष्य के साथ सभी अधिकारियों को समर्पित भाव से कार्य करना है। उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों से कहा कि अपने क्षेत्र में बूथ लेवल तक जाकर वहां के मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों को जाने और योजना बनाकर उन्हें दूर करने का कार्य करें।

Jharkhand News: क्षेत्र में आने वाली कुछ व्यवहारिक समस्याओं को भी रखा

इस अवसर पर 13 विधानसभा क्षेत्रों से आये निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों ने पीपीटी के माध्यम से अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता एवं नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यों के बारे में बताया । उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाली कुछ व्यवहारिक समस्याओं को भी रखा।

jharkhand

Jharkhand Politics: अपने क्षेत्र की कार्य योजना को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया

समीक्षा बैठक में 41- झरिया से एडीएम लॉ एंड आर्डर धनबाद श्री के.के. गुप्ता, 40- धनबाद से एसडीओ धनबाद श्री प्रेम कुमार तिवारी , 64- हटिया से एडीएम लॉ एंड आर्डर रांची श्री राजेश्वर नाथ आलोक, 79-हुसैनाबाद से एसडीओ हुसैनाबाद श्री कमलेश्वर नारायण, 43- बाघमारा से निदेशक डीआरडीए धनबाद श्री मुमताज़ अली अहमद, 27-चतरा से एसडीओ चतरा श्री मुमताज़ अंसारी, 77 बिश्रामपुर से एसी पलामू श्री सुरजीत कुमार सिंह, 35-बेरमों से एसडीओ बेरमो श्री शैलेश कुमार,

21-बरही से एसडीओ बरही श्रीमती पूनम कुजूर, 76- डाल्टेनगंज से एसडीओ सदर मेदनीनगर श्री राजेश कुमार साह, 73- मानिका से एसडीओ महुआडाँड़ श्री नीत निखिल सुरीन, 55- मनोहरपुर से डीएलएओ वेस्ट सिंहभूम श्रीमती लिली अनोला लकड़ा, 24-मांडू से एसी हज़ारीबाग श्री राकेश रौशन ने अपने क्षेत्र की कार्य योजना को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। सभी के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अवर सचिव श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) श्री संजय कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय के अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button