बीमा कंपनियां इस बार किसानों के साथ नहीं कर सकेंगे धोखाधड़ी – Badal Patralekh

Ranchi: कृषि मंत्री Badal Patralekh ने कहा है कि जिस तरह से पिछले बार कृषि का बीमा करने वाली कंपनियों ने मुआवजा देने के वक्त धोखाधड़ी की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

श्री बादल ने कहा कि इस बार नई शर्तों के साथ बीमा कंपनियां काम करेंगी। राज्य के किसानों के हित से जुड़े मामलों को लेकर झारखंड सरकार काफी संवेदनशील है और किसानों के हित में इस बार बीमा कंपनियों के साथ शर्त में कई बिंदुओं को जोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ हुई बात के अनुसार बीमा कंपनियां किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगी।

Badal Patralekh ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर कहा

राज्य के सिर्फ 4 जिलों में सामान्य बारिश हुई है जबकि, 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं चतरा जिला में बिल्कुल सूखा है। श्री बादल ने बताया कि राज्य में कुल 47% आच्छादन हुआ है, जो औसत से 53 फ़ीसदी कम है यह एक चिंतनीय बात है पहले राज्य में जहां तीन और चार वर्षो के अंतराल में सुखाड़ आता था वहीं अब , पर्यावरण असंतुलन की वजह से लगातार यह दूसरा वर्ष है जिसने, किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसबार औसत से 38% बारिश कम हुई है।

15 सितंबर तक राज्य के कृषि की बुआई और उपज को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी: Badal Patralekh

श्री बादल ने कहा कि इस बार, जो बारिश की स्थिति है, वह अच्छी नहीं है । बड़े जलाशय के इंडिकेटर अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं वहीं, बुआई का समय अब खत्म हो चुका है। जलस्तर में गिरावट देखी जा रही है। 15 सितंबर तक राज्य के कृषि की बुआई और उपज को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

किसानों के हित को देखते हुए फैसले लें: Badal Patralekh

वहीं किसानों के एनपीए लोन को लेकर सरकार मंथन कर रही है, जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा। श्री बादल ने कहा कि मौसम की मार से किसान निराश हैं और ऐसी स्थिति में हमारा फर्ज है कि किसानों के हित को देखते हुए फैसले लें।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

Exit mobile version