Ranchi: प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि Rahul Gandhi अपने चुनावी प्रचार के दौरान सबसे पहले टाटा कॉलेज चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार जोबा मांझी के समर्थन में 11:30 बजे रैली को संबोधित करेंगे.
STORY | Rahul Gandhi to address two election rallies in Jharkhand on May 7
READ: https://t.co/ney8LCjYvr#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/0qgCJYjdYa
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2024
इसके बाद वे गुमला जिला के बसिया के कोनबीर में लोहरदगा उम्मीदवार सुखदेव भगत के समर्थन में दोपहर दो बजे चुनावी सभा में भाग लेंगे.
झारखंड के पहले चरण में होने वाले चार सीटों के लिए Rahul Gandhi का यह प्रथम दौरा
सोनाल ने कहा कि दोनों जगह पर आमसभा को सफल बनाने के लिए रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा के कार्यकर्ता और नेताओं को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभा स्थल पर तैयारी की समीक्षा भी लगातार की जा रही है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के घटक दलों और उम्मीदवार के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित कर सभा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. झारखंड के पहले चरण में होने वाले चार सीटों के लिए राहुल लेख गांधी का यह प्रथम दौरा है.
इसके पूर्व भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत छह दिनों तक झारखंड में रहे थे और यहां के लोगों की भावनाओं और समस्याओं से अवगत हुए थे. झारखंड की समस्याओं को जानकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में उसके निराकरण की गारंटी दी गई है.