MP, UK एवं UP आपके पक्ष अब Bihar के मदरसों पर है सरकार की टेढ़ी नजर, जाने पूरा मामला

Patna: मध्य प्रदेश में हिंदू बच्चों के मदरसों में नहीं पढ़ने के आदेश के पश्चात अब Bihar के मदरसों के सिलेबस पर भी प्रश्न उठने लगे हैं.

NCPRC ने यहां के सरकारी मदरसों में पढ़ाई जाने वाली कई किताबों पर आपत्ति जताई है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तालीमुल इस्लाम समेत कई किताबों का जिक्र करते हुए कहा कि इन किताबों में कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई है और यह किताबें पाकिस्तान में छपी है.

Bihar News: कई मदरसों के आरोपों को किया खारिज

वही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के इस को बिहार में कई मदरसों में खारिज कर दिया है. सरकारी फिटिंग से चलने वाले कई मदरसों के प्रिंसिपल ने बताया कि यहां इस प्रकार की कोई किताब नहीं पढ़ाई जाती है. बिहार के बगहा ब्लॉक में स्थित मदरसा इस्लामिया खानकाह हजरत मस्तान शाह के कई शिक्षकों ने बताया कि यहां ना तो ऐसी कोई पुस्तक पहले पढ़ाई जाती थी और ना ही सरकार के द्वारा निर्धारित सिलेबस के किसी किताब में ऐसी कोई शिक्षा दी जाती है जिसमें गैर इस्लामिक को काफिर कहा गया हो.

Bihar News: मदरसे एवं इस्लाम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है

वहीं मदरसों में कितने हिंदू बच्चे पढ़ते हैं? इस प्रश्न पर एक सहायक शिक्षक ने हाफिज कलीमुल्लाह ने बताया की शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है परंतु फिलहाल इस मदरसे में कोई भी हिंदू छात्र नहीं है. यह सारी बातें इस्लाम के साथ-साथ मद्रास को भी बदनाम करने की साजिश की गई है ताकि समाज में सिर्फ नफरत पहले और सामाजिक सौहार्द बिगड़े.

असल में सीपीपीसीआर की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानून को ने सोशल मीडिया पर बताया कि बिहार राज्य में सरकारी फीडिंग से चलने वाले मदरसों में तालीमुल इस्लाम एवं ऐसी ही अन्य किताबें पढ़ाई जा रही है इस किताब में गैर इस्लामिक को काफिर बताया गया है.

यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग

इन मदरसों मैं हिंदू बच्चों को भी दाखिला दिए जाने की खबर मिली है लेकिन बिहार सरकार संख्या अनुपात की आधिकारिक जानकारी नहीं दे रही है और वही हिंदू बच्चों को मदरसों से विद्यालय में स्थानांतरित करने के प्रश्न पर बिहार मदरसा बोर्ड ने बताया कि मदरसे का पाठ्यक्रम यूनिसेफ ने तैयार किया है.

यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा

Exit mobile version