Dahleez: दर्शकों को खूब लुभालने लगी नागपुरी फिल्म ‘दहलीज’
हाउसफुल होने के वजह शो बढ़ाये जा रहे है
admin
Ranchi: शुक्रवार को रीलीज हुई नागपुरी फिल्म दहलीज (Dahleez) को लगातार लोगों का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। यह पहली नागपुरी फिल्म (Nagpuri Film) है जो अलग अलग जगहों पर डिस्ट्रीब्यूट किया गया है । यह फिल्म झारखण्ड के साथ साथ ओडिशा और छत्तिश्गढ़ में भी प्रदर्शित की जा रही है। शुक्रवार को हाउसफूल होने के कारण इस फिल्म को सुजाता सिनेमाहॉल में भी लगाया गया है। कार्निवल मल्टीप्लेक्स में लगातार हाउसफुल शो चल रहा है। आज भी यह फिल्म Eyelex हिनू में 12 बजे, Carnival में 11:45 बजे, सुजाता मिनी में 10 बजे और पॉपकॉर्न में सुबह 8:45 बजे लगाया गया है।
Dahleez Movie Poster
Dahleez: दर्शकों को खूब हंसा और रुला रही है ये फिल्म
ये फिल्म पूरी तरह से अपनी भासा एवं अपनी माटी से जुड़ी हुई है। लगातार लोग इस फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं और बहुत खुश नजर आ रहे है। उन्हें ख़ुशी इस बात की है कि पहली बार नागपुरी भासा में कोई अच्छी फिल्म पूरे परिवार के संग देखने को मिला।
झारखंड में बनी फिल्म DAHLEEZ आज सिनेमाघरों में आ चुकी है यह फिल्म नागपुरी भाषा में बनाई गई है। इस फिल्म को अब प्रमोशन की जरूरत है ताकि झारखंड फिल्म INDUSTRY को लोगों का SUPPORT मिले
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/OX82HebK6Z
हाउसफुल होने के वजह शो बढ़ाये जा रहे है और समय भी बदल रहा है – एनपीके
फिल्म के डायरेक्टर एनपीके का कहना है की शुरू की दो दिन फिल्म को सही शो टाइम नहीं दिया गया था, लेकिन हाउसफुल होने और दर्शको की उत्सुकता के मद्देनज़र अब फिल्म का टाइम को बदल कर दिन में सही वक्त दिया गया है। यह फिल्म अब सुजाता सिनेमा हॉल में भी लग गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की है और लगातार बॉलीवुड फिल्मों से अच्छी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है l