BJP प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवम राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना 8जून को रहेंगे,हजारीबाग और रामगढ़ जिले के दौरे पर
टिफिन बैठक और प्रेसवार्ता को करेंगे संबोधित
admin
Ranchi: BJP झारखंड के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवम राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना 8जून को एक दिवसीय प्रवास पर हजारीबाग एवम रामगढ़ जायेंगे।
महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज मांडू विधानसभा में राष्ट्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी और झारखंड भाजपा के प्रभारी श्री @LKBajpaiBJP जी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा 9 वर्षों में किये गये ऐतिहासिक कार्यों के बारे में सभी को बताया, pic.twitter.com/H34z7AijYe
BJP News: मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे
नेता द्वय BJP द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में प्रवास कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। डॉक वाजपाई एवम श्री रैना 8जून को 9.30बजे पूर्वाह्न ऋषभ वाटिका ,डेमोटांड में प्रबुद्ध जनों के साथ जलपान एवम मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
BJP News: साथ ही घर घर से टिफिन लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे
12बजे अपराह्न हरली विवाह भवन बड़कागांव में वरिष्ठ BJP कार्यकर्ता एवम जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही घर घर से टिफिन लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।
डॉ वाजपेई एवम श्री रैना रामगढ़ पहुंचकर 3बजे अपराह्न होटल शिवम इन में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे साथ ही अपराह्न 5बजे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में भाग लेंगे।