Aadhaar New Rules: अब चेहरे से होगी पहचान, सरकार ने जारी किए ‘फेस ऑथेंटिकेशन’ के नए नियम

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 9 दिसंबर 2025 को जारी (Aadhaar New Rules) एक अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने ‘आधार फेस ऑथेंटिकेशन’ (Aadhaar Face Authentication) और ‘ऑफलाइन वेरिफिकेशन’ के नए नियमों को मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य नागरिकों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना और आधार के इस्तेमाल को और अधिक आसान बनाना है।

Aadhaar New Rules: अब चेहरे से होगी पहचान, सरकार ने जारी किए ‘फेस ऑथेंटिकेशन’ के नए नियम

क्या है आधार फेस ऑथेंटिकेशन?

अब तक आधार वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट या आंखों (Iris) की स्कैनिंग की जरूरत होती थी। नए नियमों के तहत अब आपके चेहरे (Face) का इस्तेमाल पहचान के लिए किया जा सकेगा। इसमें दो तरह की तकनीक शामिल होगी

 

आम जनता को क्या होंगे फायदे?

घर बैठे एड्रेस अपडेट: जल्द ही आप आधार सेंटर गए बिना, सिर्फ OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे अपना पता (Address) अपडेट कर सकेंगे।

पेंशनर्स के लिए राहत- बुजुर्गों को अब जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। वे घर बैठे स्मार्टफोन से चेहरा स्कैन करके अपना ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट’ जमा कर सकेंगे।

होटल और एयरपोर्ट पर आसानी- नए नियमों से होटल चेक-इन या हवाई अड्डों पर लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी। आपकी पहचान तुरंत और सुरक्षित तरीके से वेरीफाई हो जाएगी।

 

प्राइवेसी पर जोर

सरकार ने साफ किया है कि नए ‘ऑफलाइन वेरिफिकेशन’ में आपका पूरा आधार नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। आप सिर्फ उतनी ही जानकारी (जैसे उम्र या फोटो) शेयर कर सकेंगे, जितनी जरूरत है। इसे ‘सेलेक्टिव डिस्क्लोजर’ (Selective Disclosure) कहा गया है।

 

 

यह भी पढ़ें: भाजपा में बड़ा बदलाव, बिहार के Nitin Nabin बने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

 

Exit mobile version