Ranchi: Baba Balak Nath महंत बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें मुख्य महंत हैं इसके साथ ही वह राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा सांसद भी है. राजस्थान चुनाव के टिकट बंटवारे के वक्त से ही मुख्यमंत्री पद के लिए बाबा बालक नाथ का नाम बार-बार सामने आया है.
CM की दावेदारी पर आया बालकनाथ का रिएक्शन; क्या बोले? VIDEO#BabaBalakNath https://t.co/5BNAqapxmQ
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 4, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हुई शानदार जीत के पश्चात पार्टी के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. पार्टी ने इस चुनाव में बिना किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. बिना किसी मुख्यमंत्री फेस के भी बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ गई तथा चुनाव में जीत को अपने नाम दर्ज किया. वही जीत के पश्चात अब प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कई प्रयास लगाए जा रहे हैं इसी बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में राजस्थान के चर्चित नेता बाबा बालक नाथ को भी दिल्ली बुला लिया है.
मुख्यमंत्री पद की रेस में है Baba Balak Nath
महंत बालक नाथ नाथ संप्रदाय के आठवीं मुख्य महंत तथा राजस्थान की अलवर सीट के लोकसभा सांसद भी हैं. बीजेपी ने उन्हें तिजारा विधानसभा से टिकट दिया था यहां उन्होंने शानदार जीत को अपने नाम किया. यहां से उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान खान को 6173 वोटों से हराया है. ज्ञात होगी राजस्थान चुनाव के टिकट बंटवारे के वक्त से ही मुख्यमंत्री पद के लिए बाबा बालक नाथ का नाम बार-बार सामने आता रहा है.
Baba Balak Nath का आलाकमान नेताओं से मुलाकात संभव
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे और साथ ही चर्चा का विषय बने नेता बाबा बालक नाथ के आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है और यहां वह बीजेपी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से बाबा बालक नाथ को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
Baba Balak Nath: बीजेपी की शानदार जीत?
बताया जा रहा है कि भाजपा एवं कांग्रेस के मध्य राजस्थान की सत्ता के लिए कांटे की टक्कर हो सकती है. वही जब रिजल्ट आए तो बीजेपी ने आसान बहुमत प्राप्त कर लिया. बीजेपी ने चुनाव में 115 सीट, आरएलडी ने एक, आरएलटीपी ने एक,और भारतीय आदिवासी पार्टी ने तीन और कांग्रेस ने 69 सीट पर जीत हासिल की. तो वही विधानसभा चुनाव में आठ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत को अपने नाम किया. माना जा रहा है कि इनमें से कुछ बीजेपी के सीधे संपर्क में भी हैं.
यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi