HeadlinesNationalTrending

Mizoram में सत्ता में हुआ परिवर्तन, MNF की बड़ी हार, ZPM को बहुमत

Ranchi: Mizoram विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज जारी हुआ. लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में 27 सीटों को अपने नाम कर जीत हासिल की.

वहीं दूसरी तरफ में जो नेशनल फ्रंट एक बड़ी हार के साथ प्रदेश की सत्ता से बेदखल होने को मजबूर हो गई. मिजो नेशनल फ्रंट केवल 10 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी के खाते में दो सीट व कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई.

Mizoram की संकट का सामना कर रहा है

ड्यूरिंग पीपल्स मूवमेंट कम पद के प्रत्याशी लालदुहोमा ने बताया कि, मिजोरम की संकट का सामना कर रहा है. हैप्पी न्यू वर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है और हम अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार जरूरी है तथा इसके लिए हम एक संसाधन छूटने वाली टीम का निर्माण करने जा रहे हैं.

बिजली एवं संचार तथा हमारे युवा पीढ़ी के मामलों को भी ठीक करना है

जोरम पीपल्स मूवमेंट के उपाध्यक्ष केनेथ चआवंगलइयआनआ ने बताया, फिलहाल हम 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं हमारी प्राथमिकता कृषि होगी और हमें मिजोरम को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है और फिर बिजली एवं संचार तथा हमारे युवा पीढ़ी के मामलों को भी ठीक करना है.

मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सिम हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है इसी प्रकार पीपुल्स मूवमेंट को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है. मिजोरम में भी पहले वोटो की काउंटिंग बाकी चार राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही होने वाली थी परंतु मतगणना की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा जिसमें उनका कहना था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूर्ण रूप से पूजा में समर्पित रहते हैं और उनकी मांग को स्वीकार करते हुए इसी नए रिजल्ट को 1 दिन के लिए टाल दिया था.

Mizoram: भाजपा ने कुल 40 में से केवल 23 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे थे

Mizoram के मुख्यमंत्री जोरामथांगा की एमएन एफ सत्ता में थी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम में एमएनएफ को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही थी. जबकि लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट के पक्ष में एक जबरदस्त लहर देखने को मिल रही थी. मिजोरम में सीएम पद के लिए 40 फ़ीसदी लोगों की पसंद लालदुहोमा थे. वास्तविक नतीजे में भी यही ट्रेंड चल रहा था. भाजपा ने कुल 40 में से केवल 23 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे थे.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button