
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने आज लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयान की कड़ी निन्दा की है।
. @RahulGandhi ने करोड़ों हिन्दुओं को हिंसक, झूठा और नफ़रती बताकर फिर से अपने हिन्दू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का संसद भवन के अंदर ऐसा वक्तव्य देना बहुत ही गंभीर विषय है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अविलंब इस शर्मनाक हरकत के लिए पूरे… pic.twitter.com/48F4NZje1s
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 1, 2024
करोड़ों हिंदुओं को झूठा और नफ़रती बताकर राहुल गांधी ने- Babulal Marandi
श्री मरांडी ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं को झूठा और नफ़रती बताकर राहुल गांधी ने फिर से अपने हिन्दू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का संसद भवन के अंदर ऐसा वक्तव्य देना बहुत ही गंभीर विषय है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अविलंब इस शर्मनाक हरकत के लिए पूरे देश से माफी मांगें।
मुस्लिम तुष्टिकरण में अंधे हो चुके राहुल गांधी: Babulal Marandi
कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण में अंधे हो चुके राहुल गांधी का यह बयान हिंदू धर्म के खिलाफ खतरनाक और सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कल तक इंडी एलायंस के नेता सड़कों पर हिन्दू धर्म को मिटाने की बात करते थे, लेकिन आज संसद के अंदर हिन्दू धर्म का अपमान कर राहुल गांधी और इंडी एलायंस की पूरी जमात ने अपने बर्बादी को निमंत्रण दे दिया है।
कहा कि देश की जनता इसका उचित जबाव देगी।