Ranchi: चोर मचाये शोर, घोटाला (Scam) रघुवर के वक़्त में और निशाने पर हेमंत सोरेन सरकार-JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) की छापेमारी पर बीजेपी पर निशाने साध लिया है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बोला है कि यह घोटाला रघुवर सरकार के वक़्त हुआ और जब अभी ED की तरफ से रैड की जा रही है, पैसों की बरामदगी हो रही है, तब बीजेपी की तरफ से यह दिखलाने का प्रयास जारी है कि यह हेमंत सोरेन सरकार के काले कारनामें की पोल खुल रही है. ईडी की छापेमारी को हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार के तरह में दिखाने की प्रयास की जा रही है.
Jharkhand – mining scam
More trouble for Jharkhand CM @HemantSorenJMM
₹17 crore cash seized from IAS Pooja Singhal.pic.twitter.com/lhj0Z9fFia
— narne kumar06 (@narne_kumar06) May 6, 2022
Scam: रघुवर दस सरकार ने नहीं माना था घोटाला
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बोला कि पूजा सिंघल के ख़िलाफ़ साल 2017 में मनरेगा स्कैम में केस दर्ज किया गया था. परन्तु तब रघुवर दास सरकार ने इसे स्कैम ही नहीं माना था. यह बात वैसी ही हो गयी कि चोर मचाए शोर. हेमंत सोरेन सरकार में खान विभाग की देखरेख करते हुए आईएएस पूजा सिंघल पर कोई भी आरोप नहीं लगा है. पर बीजेपी को यह बता देना चाहिए कि रघुवर सरकार के शासन काल में आईएएस पूजा सिंघल को क्लीन चिट क्यों दी गयी थी.
Scam: झूठ का प्रचार करती है भाजपा हिटलर की तरह
इस प्रकरण में JMM विधायक सुदिव्य कुमार ने बीजेपी के प्रचार तंत्र की तुलना अडोल्फ हिटलर के प्रचार तंत्र से करते हुए बोलै कि अधिकारी अगर कर्रप्शन करता है तो उस अधिकारी पर कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. परन्तु बीजेपी की हाल यह है कि जब भाजपा का शासन काल के काले चिट्ठे एकाएक प्रत्यक्ष हो रहे हैं , तब इसे मामले को हेमंत सोरेन सरकार का कारनामा बतलाने की प्रयास की जा रही है.
पूर्व CM रघुवर दास एवं पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को भी बनाया जाए आरोपी
अच्छा होता इस मसले में पूर्व CM रघुवर दास और पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को भी आरोपी बनाए जाता.
आरोपित आईएएस अधिकारी को कई विभागों की जिम्मेवारी सोपने के प्रश्न पर सुदिव्य कुमार ने बोलै कि झारखंड में आईएएस, आईपीएस अफशरों की कमी है.
इसी वजह से अफशरों को कई विभागों की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है, यदि बीजेपी वक़्त रहते पूजा सिंघल पर कोई कार्रवाई कर देती, तब ऐसी नौबत ही नहीं आती. वैसे ED के आधिकारिक स्टेटमेंट आने के पश्चात संबंधित अफशर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
मनरेगा स्कैम की जांच पर हेमंत सरकार करेगी चिंतन
सुदिव्य कुमार ने बोला कि सरकार मनरेगा स्कैम की जांच पर विचार करेगी. इसके संग ही CNT के अंदर आने वाले सभी भूमि की जांच पड़ताल की जाएगी. बाबूलाल मरांडी राजनीतिक ट्रेडर कहते हुए सुदिव्य कुमार ने बोलै कि वह इसके पूर्व एमएलए बेचते थे अब स्वयं को बेच रहे हैं.
यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री पर कटाक्ष, कहा राय मायने नहीं रखती