Cyber Crime: झारखंड के देवघर में साइबर अपराध के मामलों में 6 गिरफ्तार

Deoghar: झारखंड के देवघर जिले में साइबर अपराध (Cyber Crime) के विभिन्न मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Cyber Crime: बारामसोली गांव और मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड से गिरफ्तारियां की गयी

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तारियां टाउन थाना क्षेत्र के कोरियासा, मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बारामसोली गांव और मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड से की गयी.

इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो चेकबुक और आठ हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

 

 

यह भी पढ़े: क्या चीन में हुआ तख्ता पलट, चीनी राष्ट्रपति Xijinping को नजरबंद किया गया?

Exit mobile version