TrendingHeadlinesJharkhandPoliticsStates

Zafar Islam का कांग्रेस पर बड़ा हमला: कहा, “मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझती रही कांग्रेस”

संशोधित वक्फ कानून को बताया गरीब मुसलमानों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम, कहा - मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास में विश्वास करती है

रांची: Zafar Islam: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों के शासन में मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और आज भी वही कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समाज जागरूक हो चुका है और तुष्टिकरण की राजनीति को पहचान चुका है।

Zafar Islam News: वक्फ संशोधित कानून पर सफाई और समर्थन

श्री इस्लाम ने कहा कि वक्फ संशोधित कानून पूरी तरह से गरीब मुसलमानों के हित में है और इसका उद्देश्य धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, बल्कि कानून के दुरुपयोग को रोकना है।

“वक्फ संपत्ति में जो गड़बड़ी होती रही है, उससे समाज को लाभ नहीं मिल पाया। कुछ लोगों ने इसे निजी लाभ का जरिया बना लिया। अब यह बंद होगा।”

उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति इतनी है कि उससे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और यूनिवर्सिटी बन सकती है, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ। मोदी सरकार ने अब इस दिशा में कदम बढ़ाया है।

Zafar Islam News: गैर मुस्लिमों को प्रबंधन में शामिल करना उचित

जफर इस्लाम ने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में गैर मुस्लिमों की भागीदारी कोई हस्तक्षेप नहीं बल्कि एक सकारात्मक प्रशासनिक निर्णय है, जिससे योग्य लोगों की मदद से पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में निर्णय मुस्लिम समाज ही करेगा।

Zafar Islam News: कांग्रेस पर फिर निशाना

उन्होंने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि,

“वो शायरी के जरिए शब्दों का खेल खेल सकते हैं, लेकिन संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि संशोधित कानून को लोकतांत्रिक तरीके से संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से यह विधि रूप में प्रभावी हो चुका है।

न्यायालय ने भी नहीं जताई आपत्ति

उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय ने भी इस कानून को सही ठहराया है, केवल कुछ जानकारियां मांगी हैं जो दी जाएंगी।

Zafar Islam News: मोदी सरकार की सोच – तुष्टिकरण नहीं, सबका विकास

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज तक भी पहुंच रही हैं। सरकार का उद्देश्य किसी का तुष्टिकरण नहीं बल्कि जरूरतमंदों तक सीधा लाभ पहुंचाना है।

Zafar Islam News: प्रेसवार्ता में अन्य लोग भी रहे मौजूद

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने संशोधित वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों की मदद के लिए ऐतिहासिक बदलाव लेकर आया है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को गुमराह न करें।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरक्षण और स्थानीय नीति पर आजसू की राजनीति दोहरी और अवसरवादी — Vinod Kumar Pandey

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button