Ranchi: Irfan Ansari: माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का गिरिडीह जिला मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु उपायुक्त जिला दंडाधिकारी,गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के संयुक्त आदेश मे मुस्लिम क्रियावादी संगठनों से खतरे की सूचना पर जमकर बरसते हुए हज कमिटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की मुस्लिम समाज पर इस तरह का गलत तोहमत लगाना सरासर गलत है।
जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को उग्रवादी की श्रेणी में खड़ा कर दिया है: Irfan Ansari
जिस प्रकार जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को उग्रवादी की श्रेणी में खड़ा कर दिया है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हेमंत सरकार को बनाने में अल्पसंख्यक समाज की अहम भूमिका रही है और आज उसी कौम को कुछ भाजपा एवं आरएसएस मानसिकता के पदाधिकारियों द्वारा जलील एवं नीचा दिखाया जा रहा है।
झारखंड में एक भी ऐसे उग्रवादी मुस्लिम संगठन का नाम बताएं जो क्रियान्वित है: Irfan Ansari
युवाओं में एक गलत संदेश जा रहा है। पूर्व की सरकार ने इस समाज को हमेशा से बदनाम करने का काम किया है और आज अगर अपनी सरकार में भी इस तरह की बदनामी का दाग झेलना पड़े तो फिर समाज अब किससे उम्मीद रखें? मैं वैसे पदाधिकारियों से पूछना चाहता हूं की झारखंड में एक भी ऐसे उग्रवादी मुस्लिम संगठन का नाम बताएं जो क्रियान्वित है।
यह लोग जानबूझकर सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। ऐसे में मेरा सरकार से मांग है कि मामले को संज्ञान में लें और वैसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करें।
यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा