Patna: Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। इससे पूर्व चुनाव प्रचार में सारे राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत निछावर कर दी है।
तानाशाही चार जून तक बा.. बाद में हमनी के फरिया लेब
📍 आरा लोकसभा, बिहार
pic.twitter.com/xq8iQ9sPNr— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2024
एक तरफ सत्ताधारी दल तीसरी दफा सरकार बनाने के लिए जनता से वोट मांग रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी दल भाजपा को सत्ता से बाहर निकाल फेंकने के लिए वोट मांग रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार पहुंचे थे। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए एक रैली को संबोधित किया। इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब राहुल गांधी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल तेजस्वी यादव रैली को संबोधित कर रहे थे, इस बीच उन्होंने खटखट फटाफट और सटासट जैसे शब्दों का उपयोग किया, जिसे सुनकर राहुल गांधी हंसने लगे।
Tejashwi Yadav ने क्या कहा?
बिहार के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक होते हुए कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का हिडन एजेंडा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना है। ऐसी स्थिति में तेजस्वी बैठने वाला नहीं है और लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जो कुर्बानी देनी होगी देंगे।
पीएम को बिहार में 40 में 39 सांसद मिले परंतु उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। इतनी दफा बिहार आ चुके हैं परंतु वह गरीबों का गाना नहीं बोलते और बेरोजगारी का बा नहीं बोलते। वह सिर्फ नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं।
Tejashwi Yadav के किस बात पर हंसने लगे राहुल गांधी
तेजस्वी यादव ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जेल भेजने की गारंटी देते हैं परंतु हम लोग जनता को रोजगार और नौकरी देने की बात करते हैं। हम लोग जनता से केवल इतना ही कहेंगे कि प्रचार करेंगे टनाटन टनाटन, नौकरी मिलेगी फटाफट फटाफट, बहनों के खातों में लाख रुपया जाएगा खटाखट खटाखट और भाजपा हो जाएगा सफाचट सफाचट, तेजस्वी की इन्हीं बातों को सुनकर राहुल गांधी हंसने लगे।