Uttar Pradesh सरकार की सोलर एनर्जी पॉलिसी के तहत प्रदेश में आवासीय और गैर आवासीय 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है|
दिनांक 04 नवंबर 2023 को 5Kw On-grid सोलर सिस्टम श्रीमती सुमन W/o- डा० प्यारेलाल वर्मा जी द्वारा रत्नेश मिश्रा फर्म अर्पित सोलर शॉप के माध्यम लगवाने पर माननीय ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी एवं प्रमुख सचिव डा० दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया और वाराणसी को सोलर सिटी विकसित करने का आश्वासन दिया गया।
वहीं वाराणसी शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए सोलर रूफटॉप संयंत्र (आवासीय एवं गैर आवासीय) की स्थापना हेतु बूथ कैम्प के माध्यम से ”हर घर सोलर अभियान” चलाया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में शहर के अलग अलग लाभार्थीयो तक इस योजना का लाभ पहुंचाने में “अर्पित सोलर शॉप” भी अपना योगदान दे रहा है।
यह भी पढ़े: Swati Maliwal विवाद: बिभव कुमार ने ‘मारपीट’ मामले में AAP सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई