CrimeHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Virendra Ram की 100 करोड़ की अकूत संपत्ति, ईडी की पूछताछ में रोने लगा चीफ इंजीनियर

Ranchi: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास में चीफ इंजीनियर Virendra Ram को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ कर रही है.

ज्ञात हो कि ईडी ने प्रदेश में 21 फरवरी को 24 जगहों पर छापेमारी की थी जो 22 फरवरी को खत्म हुई थी. ईडी ने यह छापेमारी चीफ इंजीनियर से जुड़े कई ठिकानों पर की वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार जिसमें किसी इंजीनियर को पर की जाने वाली यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

Virendra Ram: 30 घंटे से अधिक समय तक चली ईडी की छापेमारी

इस कार्रवाई के पश्चात मनी लांड्रिंग केस में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञात हो कि छापेमारी के चलते 21 फरवरी को मिले दस्तावेज के आधार पर वीरेंद्र राम से पूछताछ आरंभ हुई थी. इंजीनियर वीरेंद्र राम से दो दिनों की छापेमारी में पूछताछ हुई. पूछताछ के चलते कई बार भी रोए भी. सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र राम ने इन बातों को फिलहाल सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया है.

चीफ इंजीनियर Virendra Ram के ठिकानों से कई लग्जरी गाड़ियां बरामद

चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के विभिन्न ठिकानों से एड़ी की अब तक की छापेमारी के चलते 100 करोड़ से भी अधिक मूल्य की अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. वही उनके निवास स्थान से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के सोने चांदी एवं हीरे के जेवरात भी बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई के चलते ईडी ने करीब एक दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है. बरामद हुई संपूर्ण संपत्तियों को लेकर इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है.

Virendra Ram: ऐसे आया Money-Laundering का मामला सामने

यह देश परदेश सतर्कता ब्यूरो की शिकायत के पश्चात सामने आया है. इसमें सरकारी काम की अनुदान के बदले कुछ कथित कमीशन का भुगतान भी किया था. खबर के अनुसार इन आरोपों के संबंध में ज्यादा सबूत इकट्ठे करने के उद्देश्य से ईडी के द्वारा यह छापेमारी की गई थी.

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए AJSU कटिबद्ध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button