Patna: Caste Census: जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के पेश होने पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.
पटना : जातीय गणना पर मंत्री विजय चौधरी का बयान,कहा-‘सॉलिसिटर जनरल का यह षडयंत्रकारी कदम’@VijayKChy @Jduonline pic.twitter.com/d2QvBqMKHp
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) August 25, 2023
Caste Census: बीजेपी ने जातिगत गणना पर रोक लगाने को लेकर पर्दे के पीछे से खेल खेला है
उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार जो पीछे से कम कर रही थी अब सामने आ गई है और कल केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को यह कहा कि हमको भी कुछ कहना है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ना हमें पक्ष में कहना है ना हमें विपक्ष में कहना है सवाल यह है कि आखिर केंद्र सरकार क्या चाह रही है, बिहार की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार क्या चाह रही है और किस तरीके से पहले भी बीजेपी ने जातिगत गणना पर रोक लगाने को लेकर पर्दे के पीछे से खेल खेला है.
Caste Census: देश के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी नजीर पेश करेगा:
वहीं उन्होंने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं पूरा विश्वास है कि हम लोग जातिगत गणना पूरा करेंगे और और जातिगत गणना का जो काम बिहार में हुआ है वह देश के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी नजीर पेश करेगा.
यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi