महमूदाबाद: UP Crime: 2 दिन पहले झाड़ियां में मिले एक शव की पहचान करने के साथ ही पुलिस ने घटना को भी उजागर कर दिया है. मृतक युवक को उसके अपने ही माता-पिता ने लगभग एक सप्ताह पूर्व कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था.
UP Crime: पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
मृतक की पत्नी को जब मायके में अपने पति के गायब होने की खबर मिली तो उसने अपने सास ससुर पर शक जताया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो माता-पिता ने जुर्म को स्वीकार भी किया.
गुरुवार शाम को सदरपुर के भलवाही में गांव के बाहर झाड़ियां में एक युवक का शव मिला था. मृतक का चेहरा एवं अन्य अंक सड़ने लगे थे जिससे मृतक को पहचानना मुश्किल था. पुलिस ने शव मिलने के पक्ष से मृतक की पहचान करने का प्रयास किया इसी बीच भलवाही की रीतू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खबर दी कि उसके पति दीपू कि अपने माता-पिता से काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी और दीपू कई दिनों से गायब है.
UP Crime: मृतक और माता-पिता का आए दिन होता था लडा़ई-झगड़ा
मृतक की पत्नी रीतू ने बताया कि आए गए दिन दीपू की अपने माता-पिता से लड़ाई झगड़ा होता रहता था. शिकायत पत्र मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मृतक दीपू के पिता रामदास वह माता विमला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पूछताछ के दौरान दोनों ने कुल्हाड़ी से दीपू का कत्ल करने का जुर्म स्वीकार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह का कहना है की मां बाप ने दीपू को मारने की बात को स्वीकार किया है. हथियार उपयोग की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है.