
Ranchi: Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले।
Sukhdev Singh Gogamedi, the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, was shot dead inside his residence in Jaipur today. Rohit Godara Kapurisar, a close aide of Gangster Goldy Brar, and Lawrence Bishnoi claimed responsibility for his murder. #Rajasthan #Jaipur pic.twitter.com/1a2j2xYi3R
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 5, 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई
गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली।

Kali Prasad Singh ने Sukhdev Singh Gogamedi Murder की जांच CBI से कराने की मांग की
इस घटना को लेकर झारखंड के करणी सैनिकों में भी भारी उबाल है । झारखंड रांची से काली प्रसाद सिंह ने हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है और कहा है की अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो झारखंड में भी भारी आंदोलन होगा ।

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi