खेल निदेशालय ने तत्काल टिकट बुक कर Sujeet Munda को प्रतियोगिता में भाग लेने बेंगलुरु भेजा
admin
Ranchi: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप हेतु टीम में चयनित सुजीत मुंडा (Sujeet Munda) को खेल निदेशालय द्वारा एयर टिकट बुक कराकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से बेंगलुरु के लिये रवाना किया गया।
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में चयनित सुजीत मुंडा को खेल निदेशालय द्वारा एयर टिकट बुक करवा कर रांची से बेंगलुरु भेजा गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर खेल निदेशालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इस से पहले, देर से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण सुजीत मुंडा की सुबह वाली फ्लाइट छूट गई थी। pic.twitter.com/pFn8dxgrCJ
इस दौरान एयरपोर्ट पर खेल निदेशालय के पदाधिकारिगण उपस्थित थे।ज्ञात हो कि देर से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण सुजीत मुंडा की मंगलवार की सुबह की फ्लाइट छूट गई थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा क्रिकेटर को खेल किट देने के साथ सरकारी सुविधाएँ देने की भी घोषणा की गई थी।