‘पैर भी पकड़ लूंगा, बस ये काम पूरा कर दो’…भरी सभा बोले नीतीश कुमार

Patna: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में CM Nitish Kumar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस वीडियो में नीतीश कुमार भूमि सर्वेक्षण को लेकर IAS अफसर दीपक कुमार सिंह से भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं.

अफसर से की Nitish Kumar ने अपील

मंच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा “हम आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं अपना पैर जोड़ लें कि जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दीजिए. ये काम अगर हो गया होता, तो कितनी खुशी होती बताइए.”

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं Nitish Kumar

नीतीश कुमार की इस अपील को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. हाल ही में दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की. इस बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हाल ही में एनडीए के तहत बिहार चुनाव लड़ने की मंशा व्यक्त की थी.

यह भी पढ़े: ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, ADITYA L1 ने पूरा किया हेलो ऑर्बिट का पहला चक्कर

उन्होंने कहा था कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और एनडीए की सरकार बनेगी. अश्विनी चौबे ने Nitish Kumar के सवाल पर कहा था कि पार्टी में आयातित माल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

केसी त्यागी ने दिया बयान

जेडीयू महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा “2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. बीजेपी के बड़े नेता भी यह बात कह चुके हैं. हम छोटे-मोटे बीजेपी नेताओं की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. हम तो पीएम मोदी की बात को मानते हैं. पीएम ने कहा था कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.”

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Tejashwi Yadav ने दोनों डिप्टी सीएम के नाम लेकर लोगों से कर दी बड़ी अपील

 

Exit mobile version